तनवीर
हरिद्वार, 23 जून। कांवड़ मेले की तैयारियों में जुटी नगर कोतवाली पुलिस ने होटल धर्मशाला प्रबंधकों, व्यापार मंडल, ऑटो यूनियन व बैटरी रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर मेले के दौरान नियमो का पालन करने के निर्देश दिए और मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपील की। बैठक में सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी व कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने सभी को मांस, मछली व अडें पर पूर्णतया प्रतिबंधित के साथ होटलो में रेट लिस्ट लगाने, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए लहसुन, प्याज का प्रयोग न करने व सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। वाहनों में किराया लिस्ट लगाने, वाहन से संबंधित दस्तावेज ड्राइविंग लाइसेंस आदि साथ रखने ओर नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की चेतावनी भी दी।