तनवीर
हरिद्वार, 31 जुलाई। ऑपरेशन कालनेमी के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने 27 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा धर्मों के बहरुपियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। बृहष्पतिवार को नगर कोतवाली पुलिस ने शहर में ऑपरेशन कालनेमी के तहत अभियान चलाते हुए सीसीआर चौक व हरकी पैड़ी क्षेत्र से बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र, जादू टोना आदि कला दिखाकर स्थानीय व्यक्तियों एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे 27 फर्जी बाबाओं को दबोच लिया। सभी के खिलाफ बीएनएस की धारा 172 (2) के अंतर्गत मुकद्मा दर्ज किया गया है।


