तनवीर
हरिद्वार, 28 जून। वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे गुरूकुल व ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे कर्मचारी ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय में एकत्र हुए और मुख्य द्वार बंदकर नारेबाजी की।
इस दौरान कर्मचारियों ने आयुर्वेद विश्विद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डा.ओपी सिंह से वेतन भुगतान व अन्य मांगों पर वार्ता की। कुलसचिव ने कर्मचारियों को बताया कि 1 जुलाई की बैठक में वेतन संबंधी मांगों का निस्तारण होने की पूर्ण संभावना है। इस पर कर्मचारियों ने 1 जुलाई को मांगों का निस्तारण नहीं होने पर 2 जुलाई से आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रदेश ऑडिटर एसपी चमोली, जिलाध्यक्ष ललित जोशी, उपाध्यक्ष डा.आनंद फर्त्याल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने कहा कि वेतन कर्मचारियों का अधिकार है और विश्विद्यालय प्रशासन मानवाधिकारों का हनन कर रहा है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों की मांगों का स्थाई समाधान नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री जंबू प्रसाद, उपशाखा अध्यक्ष ताजबर सिंह नेगी, छत्रपाल सिंह, जिला मंत्री राकेश भंवर ने कहा कि मांगों का स्थाई समाधान नहीं होने हर विभाग में तालाबंदी कर कार्यबहिष्कार और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन में दिनेश लखेडा, ललित जोशी, डा.आनंद फर्त्याल, एसपी चमोली, जंबू प्रसाद, अरूण कुमार, राजू कश्यप, विनोद कश्यप, ज्योति नेगी, मनीष पंवार, राकेशचंद्र, छत्रपाल सिंह, ताजबर सिंह नेगी, अनिल कुमार, लोकेंद्र सिंह, मनोज पोखरियाल, प्रबल सिंह, कैलाशों देवी, बाला देवी, नीलम बिष्ट, पुष्पा, ममता पाल, कमलेश, ईशा, ब्रिजेश, अंकित, सतीश, रोहन, पप्पू, सहदेव, राजू कश्यप, मोहित मनोचा, समीर पांडे आदि कर्मचारी शामिल रहे।


