तनवीर
हरिद्वार, 6 जून। निर्जला एकादशी पर शहर में जगह-जगह छबील लगाकर गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं और राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाया गया। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने खड़खड़ी में अपने प्रतिष्ठान पर छबील लगाकर श्रद्धालुओं को ठंडा मीठा शर्बत वितरित किया गया। इस अवसर पर सुनील ने सभी को निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं दी और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की। साथ ही प्रशासन से कांवड़ मेले पूर्व शहर में जगह-जगह अतिरिक्त नलकूप एवं प्याऊ लगाने की मांग भी की।


