तनवीर
हरिद्वार, 3 दिसम्बर। सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद पर चयनित हुए एसएमजेएन कालेज के पूर्व छात्र दलीराम को कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा व अन्य शिक्षकों ने सम्मानित किया। प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने दलीराम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई विद्यार्थी किसी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता हैं तो वह महाविद्यालय के लिए गौरव का पल होता हैं।
प्रोफ़ेसर बत्रा ने बताया कि दलीराम वर्तमान में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र विषय में पीएचडी कर रहे हैं। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा.संजय माहेश्वरी ने भी कालेज के पूर्व छात्र दलीराम की सफलता पर उन्हंे शुभकामनायें दी। सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद पर चयनित हुए कालेज के पूर्व छात्र दलीराम ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राध्यापकों को देते हुए कहा कि उचित मार्गदर्शन और परिश्रम से किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। प्रो.विनय थपलियाल, डा.शिवकुमार चौहान, डा.मनोज सोही, दिव्यांश शर्मा आदि ने भी सहायक सांख्यिकी अधिकारी दलीराम को शुभकामनाएं दी।


