तनवीर
हरिद्वार, 16 सितम्बर। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने देवपुरा के पास एकत्र होकर देहरादून आपदा पर शोक व्यक्त करते हुए मां गंगा से प्राकृतिक आपदाओं को रोकने की प्रार्थना की और कॉरिडोर पर भ्रम की स्थिति उत्पन्न होने पर पर रोष जताया। सुनील सेठी ने कहा कि पौराणिकता और प्रकृति से छेड़छाड़ का दंश पूरा देश झेल रहा है। विशेषकर उत्तराखंड, हिमाचल और हरिद्वार की भौगोलिक स्थिति पौराणिकता को कॉरिडोर से खतरा है। कॉरिडोर के विषय पर व्यापारियों का अहित किए बिना खाली पड़ी जमीन सहित गंगा घाटों का विस्तार कर हेरिटेज सिटी का निर्माण कर श्रद्धालुओं सहित व्यापारियों को समुचित व्यवस्था दी जाए।
ऐसी व्यवस्थाएं बनाई जाएं। जिससे न तो व्यापारी का अहित हो, ना किसी को विस्थापित करना पड़े और प्रकृति व पौराणिकता से कोई छेड़छाड़ किए बिना श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सकें। सेठी ने कहा कि इन योजनाओं पर शहर का माहौल गरम हैं। क्योंकि अब तक प्रशाशन द्वारा भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रखी है। जिससे व्यापारी डरा सहमा हुआ है। कॉरिडोर संबंधित योजनाओं की स्थिति स्पष्ट न होने से आम व्यापारी न तो सीजन की तैयारी कर पा रहा है न ही आगामी अर्ध कुंभ मेले की। जिससे व्यापारी परेशान हैं। जिसके लिए प्रशाशन को सार्वजनिक रूप से स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
महानगर संरक्षक अधीर कौशिक एवं जिला सचिव अभिनव चौरसिया ने कहा कि किसी भी व्यापारी का अहित किए और व्यापार उजाड़े बिना योजनाएं लागू की जाएं। जिसके लिए कई विकल्प है। जिससे बिना नुकसान के विकास होगा। उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीतकमल एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता तेज प्रकाश साहू ने कहा कि व्यापारी विकास विरोधी नहीं हैं। हम भी चाहते हैं कि शहर स्वच्छ सुंदर बने। लेकिन व्यापारियों के हितों का ध्यान रखते हुए अन्य विकल्पों का अपनाकर शहर का विकास और सौंदर्यकरण किया जाए। व्यापारी योजनाओं को लेकर चिंतित है।
अधिकारियों को इस तथ्य का ध्यान रखते हुए योजनाएं बनानी चाहिए और पूरी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, युवराज बिष्ट, धर्मपाल सिंह, गुरुप्रीत सिंह, गौरव राजपूत, सोनू चौधरी, रवि शंकर जोशी, विकास भारत मेनी, सुमित कुमार, आकर्षित चौरसिया, दीपांशु पुरोहित, रवि मनोचा, मनीष कश्यप, विपिन नौटियाल, लालजी यादव, एसएन तिवारी, सुनील कुमार, पंकज सिंह, वरुण ठाकुर, वासुदेव, महेश सिंह, अक्षत, राजू जोशी, राकेश सिंह, वरुण उप्रेती सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।


