तनवीर
हरिद्वार, 16 अगस्त। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को नशा मुक्ति का संकल्प लेना चाहिए। स्वतंत्रता के असल मायने तभी सार्थक हो सकते हैं, जब युवा पीढ़ी देश हित में अपना योगदान दे। देश भक्ति प्रत्येक युवा के मन में होनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं को अग्रणी भूमिका निभाने के लिए अग्रसर होना होगा। दुर्व्यसनों से दूर रहें, नशा समाज के लिए अभिशाप बन गया है। युवा पीढ़ी नशे की जद में आ रही है।
जिससे युवाओं का जीवन बर्बादी की और पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को नशे के खिलाफ जागरूक रहकर भटके हुए युवाओं को समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित करने में योगदान करना चाहिए। समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि युवा पीढ़ी को चरित्रवान, देशभक्त बनाएं। जिससे देश शिखर की और अग्रसर होगा। देश के खिलाड़ी पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। ऐसी प्रतिभाओं से अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलती है। जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि समाजसेवा निस्वार्थ सेवाभाव से की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों के उत्थान में सभी को मिलजुल कर अपना योगदान देना होगा।
अच्छी शिक्षा, चिकित्सा के अवसर समान रूप से प्रदान किए जाएं। सरकारां को गंभीरता से इस और कदम उठाने चाहिए। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जनसरोकारों के मुद्दों पर संघर्ष करना चाहिए।


