आप कार्यकर्ताओं ने की कूड़ा निस्तारण के लिए आबादी से दूर डंपिंग जोन बनाने की मांग

Politics
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 7 जुलाई। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त से सराय में खुले में डाले जा रहे कूड़े की समस्या का निस्तारण करने और आबादी क्षेत्र से दूर डंपिंग जोन बनाने की मांग की है। आप कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में ज्ञापन भी दिया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि निगम की लापरवाही के चलते सराय में खुले में कूड़ा डाले जाने से सराय, एक्कड़ कलां, एक्कड़ खुर्द, इब्राहिपुर ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

कूड़े से उठने वाली दुर्गन्ध से ग्रामीणों को सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। गंदगी व दुर्गन्ध के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध के बाद भी निगम द्वारा सराय में कूड़ा डाला जा रहा है। महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम निजी हाथों की कठपुतली बनकर रह गया है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गयी है। हरकी पैड़ी सहित पूरे शहर में कूड़े ढेर लगे हैं।

जिससे बरसात में स्थिति और अधिक खराब हो जाएगी। ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग ने कहा कि सराय और आसपास के लोग गंदगी में रहने को मजबूर है। निगम की लापरवाही का परिणाम सराय व आसपास के गांवों के लोगो को भुगतना पड़ रहा है। यदि जल्द ही सराय में कूड़ा डालना बंद नहीं किया गया तो स्थानीय लोगो के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालो में प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा देवी, संगठन महासचिव ग्रामीण खालिद हसन, उपाघ्यक्ष हरिद्वार डा.ब्रह्मपाल सिंह, मयंक गुप्ता, तनुज शर्मा, सचिव अशोक कुमार, निर्वाण सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अकरम कांच वाले, युवा मोर्चा अध्यक्ष किरन कुमार दुबे, उपाध्यक्ष पवन बर्मन, युवा मोर्चा अध्यक्ष ग्रामीण संदीप झाबरी, वरिष्ठ नेता यशपाल सिंह चैहान, प्रवीण कुमार, शाहीन अशरफ, संजय गौतम, विशाल शर्मा, असद आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *