तनवीर
हरिद्वार, 12 अप्रैल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता तीर्थपाल रवि एवं बीपीएस तेजियान ने ईद के अवसर पर हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन मे गाडोवाली, अलावलपुर ,मुकरपुर, घोडेवाली, सोहेलपुर, इब्राहिमपुर, दादुपुर सहित अनेक गांवो में जनसपंर्क किया और लोगों को ईद की बधाई देकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की। वरिष्ठ कांग्रेस नेता तीर्थपाल रवि ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान जिस प्रकार जनता का समर्थन और आशीर्वाद कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को मिल रहा है। उससे साफ हो गया है कि कांग्रेस भारी बहुमत से हरिद्वार लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जुमलेबाजी को जनता अब अच्छे से समझ गयी है और किसी बहकावे में आने वाली नहीं हैं। बीपीएस तेजियान ने कहा कि दस वर्ष के शासन में मोदी सरकार जनता से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पायी है। आम जनता महंगाई से और युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। लेकिन सरकार जनता को कोई भी राहत देने में नाकाम रही है। जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है। इस अवसर मुख्य रूप से जासिद असारी, डा.खलील अहमद, सुलेमान, प्रधान मोहकम, फय्याज अली, डा.इरफान, सतीश कुमार, प्रधान काला, गयूर आलम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।