कांग्रेस में शामिल हुए सैकड़ों युवा,देखे विडियो

Politics
Spread the love

तनवीर


पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिलायी युवाओं को पार्टी की सदस्यता
हरिद्वार, 24 अक्टूबर। रविवार को कनखल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हरिद्वार के सैकड़ों युवा कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, वरिष्ठा कांग्रेस नेता हरपाल रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, अनिल भास्कर ने युवा शक्ति मंच के अध्यक्ष यश मिश्रा व उनके साथ कांग्रेस में शामिल हुए सभी युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी। कनखल स्थित मिश्रा गार्डन में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम से पूर्व कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उत्तराखण्ड में हाल ही में आयी आपदा व कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व उत्तराखण्ड की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है। प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का वादा करने वाली केंद्र की मोदी सरकार सरकारी संस्थानों व उपक्रमों को पूंजीपतियों को सौंप रही है। जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर निरंतर घट रहे हैं। भाजपा सरकार की नीतियों से युवा वर्ग हताश व निराश है।

भाजपा की नीतियों को समझ चुके युवा कांग्रेस की विचारधारा को अपनाते हुए पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के कांग्रेस अभियान में शामिल होने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस में शामिल हुए युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग को निराश किया है।

बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से गरीब, मजदूर, मध्यम वर्ग सभी परेशान हैं। कोरोना काल में लोगों को इलाज उपलब्ध कराने में नाकाम रही भाजपा सरकार युवा वर्ग को रोजगार नहीं दे पा रही है। जिससे पढ़े लिखे युवा पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरपाल सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर युवा लगातार साथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा राजनीति में बदलाव लाने का मन बना चुके हैं। विधानसभा चुनाव के बाद उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि भाजपा अपने हित साधने के लिए युवा का उपयोग करती हैं।

भाजपा की इस नीति को युवा समझ चुके हैं। सैकड़ों युवाओं के कांग्रेस से जुड़ने परिवर्तन निश्चित हो गया है। यश मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी के आह्वान पर व्यवस्था बदलने तथा देश बचाने के लिए वह और उनके साथी कांग्रेस में शामिल हुए हैं। युवा वर्ग में कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार कर विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे। यश मिश्रा, गुड्डु मिश्रा एवं विक्रम शाह ने गदा भेंटकर हरीश रावत व गणेश गोदियाल का स्वागत किया।

इस दौरान संतोष चौहान, ओपी चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, श्रमिक नेता राजबीर सिंह चौहान, आनन्द रावत, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि बहादुर, शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर, ठाकुर रतन सिंह, गुड्डु मिश्रा, विक्रम शाह, संजय शर्मा, संजय सैनी, सत्यनारायण शर्मा, विपिन पेवल, हिमांशु बहुगुणा, तरूण व्यास, बृजमोहन बडथ्वाल, नितिन तेश्वर, महेन्द्र अरोड़ा, राकेश भारद्वाज, जतिन हांडा, विक्रम शाह, आभास शर्मा, बिट्टा, उपेन्द्र कुमार, गोगी, राजेन्द्र भारद्वाज, राहुल सोती, सूरज चैधरी, अमन, हेमन्त, करन चौधरी, अभिषेक, शुभम चैधरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *