तनवीर
दलितों पर अत्याचार बढ़ने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
हरिद्वार, 10 अक्तूबर। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और कांग्रेस अनसूचित विभाग के अध्यक्ष तीर्थपाल रवि के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भाजपा शासन में देश में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ने का आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। तीर्थपाल रवि ने कहा कि कि पिछलें कुछ समय से देश में अनुसूचित जाति समाज के लोगों के ऊपर आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से बढ़ी हैं। जिससे दलित, शोषित, वंचित समाज में भय और डर का माहौल है।
अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सामंती विचारधारा के लोगों ने अनुसूचित जाति के युवक हरिओम वाल्मिकी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की गयी। यह न केवल न्यायालय की अवमाना है। बल्कि भारतीय न्याय पालिका की गरिमा पवित्रा एवं संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति पर सीधा हमला है। जो अत्यन्त शर्मनाक एवं निन्दनीय है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश भारतीय संविधान के सबसे बड़े रक्षक और देश की न्याय व्यवस्था मुख्य संरक्षक हैं।
घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि हमलावर वकील ने जातिवादी मानसिकता, नफरत और घृणा के कारण ही मुख्य न्यायधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने का प्रयास किया। इस घटना को अन्जाम देने वाले अपराधी वकील का लाईसेंस रद्द करके देशद्रोह का मुकदमा कायम कर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये। जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीपी सिंह व मनोज सैनी ने कहा कि यह घटनाएं देश में अनुसूचित जाति वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं शोषित वंचित समाज पर हो रहे अत्याचार और उनके प्रति नफरत और घृणा को प्रदर्शित करती है।
जब इस देश में सर्वाेच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के पद पर आसीन व्यक्ति सुरक्षित नहीं है तो सम्पूर्ण समाज की स्थिति और भय के वातावरण को महसूस किया जा सकता है।
प्रदर्शन करने और ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी, पार्षद सुनील कुमार, बालेश्वर सिंह, अमित चंचल, कैलाश प्रधान, सत्यपाल शास्त्री, सीपी सिंह, वीरेंद्र श्रमिक, प्रियव्रत, प्रवीण कुमार, विकास चंद्रा, अक्षय नागपाल, दिनेश पुंडीर, सोनू जाटव, पूरण सिंह, बिजेंद्र सिंह, अजीत सिंह, महेश चंद, पवन कुमार एडवोकेट, अमित नौटियाल, राजेंद्र सिंह, दीवान चंद, नितिन आर्य, कृष्णबलदेव पाल, अजीत सिंह आदि शामिल रहे।


