शिलापट्ट पर नाम न होने पर भड़के कांग्रेसी, मेयर ने जताई नाराजगी

Haridwar News Politics
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार/ जगजीतपुर स्थित नगर निगम की भूमि पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने गई। मेयर ने शिलापट्ट पर अपना नाम नहीं अंकित होने पर विरोध जताया। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आर एस राना और मेयर अनिता शर्मा पार्षदों के साथ निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उनकी नजर वहां लगे शिलापट्ट पर गई। जिस पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, विधायक, राज्यपाल और अधिकारियों के नाम अंकित थे। मेयर का नाम नहीं होने पर मेयर और पार्षदों ने विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मेयर ने प्रिंसिपल को स्पष्ट कहा कि दो दिन में शिलापट्ट पर उनका नाम अंकित किया जाए नहीं तो इसे तोड़ा जाएगा। मेयर ने कहा कि मेरे कार्यकाल में जनहित के नाम पर जमीन सौपी गई है।निगम के किसी अधिकारी, पार्षद या मेयर का नाम तक नहीं लिखा गया। यह बहुत निंदनीय है।

इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद मेहरबान खान, पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, तासीन् अंसारी, सुमित भाटिया, वसीम सलमानी, सुनील कुमार, हरद्वारी लाल, बृजमोहन बड़थ्वाल, सुरेंद्र सैनी, आकाश बिरला, अनिल चौधरी, शुभम अग्रवाल, जगदीप असवाल, अजय नौटियाल, सरफराज गौड़, राजकुमार ठाकुर, सतेंद्र वशिष्ठ आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *