भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद् की समन्वय बैठक आयोजित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 15 दिसम्बर। भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन डा.विकास दीक्षित व संचालन सचिव बालकृष्ण शास्त्री ने किया। बैठक मंे मार्गदर्शक मंडल के विमल कुमार व सुधीर गुप्ता, प्रगत भारत संस्था की ओर से सुदीप बनर्जी उपस्थित रहे। डा.दीक्षित ने संस्था की गतिविधि का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि संस्था निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण कार्यक्रम, रक्त अल्पता कार्यक्रम, बीएलएस प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि चला रही है।

डा.दीक्षित ने भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। विमल कुमार ने हरिद्वार जिले को एनीमिया से मुक्त करने का प्रस्ताव रखा। सुधीर गुप्ता ने कहा कि विद्यालयों के छात्रो से इसकी शुरूआत कर सकते हैं। बैठक में अंकित सैनी व निखिल वर्मा ने भी विचार रखे। बैठक में निर्णय लिया गया कि संस्था एनीमिया मुक्त कार्यक्रम का आरंभ 15 विद्यालयों से करेगी। सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि अगली बैठक जनवरी में होगी। जिसमें विद्यालयों के प्राचार्याे को अमंत्रित किया जाएगा। बैठक में नरेश मनचंदा, डा.जितेन्द्र सिंह, श्रीकांत साहू, रश्मी चमोली, अंजलि, डा.निधि उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *