कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 10 सितंबर। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा की और से कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। शांतिकुंज के समीप स्थित एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह की अध्क्षता रेल मंत्रालय की सदस्य डा.सरिता अग्रवाल व संचालन तेज प्रकाश साहू ने किया। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र मिश्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष शिवम खेवड़िया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित नवानी को पगड़ी एवं अंगवस्त्र पहनाकर तथा तलवार भेंटकर सम्मानित किया।

कोरोना काल में आम जनता मदद करने वाले समाजसेवियों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित करते हुए मोहित नवानी ने कहा कि भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना महामारी से पीड़ित है। समाजसेवा में सक्रिय लोगों ने कोरोना काल में पीड़ितों की मदद में सराहनीय योगदान दिया। सभी के सहयोग से ही कोरोना महामारी को हराया जा सकताा है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को दिशा निर्देशों का पालन करते हुए वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने भी कोरोना पीड़ितों की सेवा में उल्लेखनीय योगदान किया। इसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। जनसेवा में संगठन लगातार योगदान करता रहेगा। डा.सरिता अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में समाजसेवियों के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। जरूरतमंदों की सेवा में समाजसेवी संस्थाओं का अनुकरणीय योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान संगठन का विस्तार करते पदाधिकारी मनोनीत किए गए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन सचिव दाताराम चौहान, राष्ट्रीय सचिव गौरव खंडेलवाल, प्रदेश संगठन सचिव सुनील कौशिक, प्रदेश सचिव पूजा चमोली, जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र कपिल, जिला सचिव अमित भट्ट, लीगल सेल के जिला अध्यक्ष सागर वशिष्ठ, जिला संयोजक सोनम वशिष्ठ, जिला महासचिव सरिता मिश्रा, जिला सचिव निशिकांत शुक्ल, नवीन अरोड़ा, जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, मनीष कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *