ऑल इण्डिया टेंट फेडरेशन की बैठक 27 को कठिन आर्थिक हालात का सामना कर रहे टेंट व्यवसायी-दाऊ दयाल अग्रवाल

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 25 अगस्त। ऑल इंडिया टेंट फेडरेशन की 27 अगस्त को हरिद्वार में होने वाली बैठक में टेंट व्यवसायियों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड टेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष दाऊ दयाल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण टेंट व्यवसायी कठिन स्थितियों का सामना कर रहे हैं। बैठक में ऑल इण्डिया टेंट फेडरेशन के अध्यक्ष रवि जिन्दल, महासचिव अनिल राव सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी तथा प्रदेश के करीब दौ सौ सदस्यों के अलावा देशभर के टेंट व्यवसायी शामिल होगें।

दाऊ दयाल अग्रवाल ने बताया कि पिछले डेढ साल से कोरोना महामारी के कारण टेंट व्यवसायियों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। टेंट व्यवसाय से जुड़े कर्मचारियों, हलवाईयों, वेटर, लाइट डेकोरेशन आदि का काम करने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कोरोना के कारण शादी विवाह सहित अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम नही होने के कारण टेंट व्यवसायियों का कारोबार पूरी तरह से ठप्प है। व्यवसायी आर्थिक तौर पर पूरी तरह से टूट चुके है।

उन्होने बताया कि व्यवसाय के ठप्प होने से उद्यमियों के साथ साथ सरकार को भी करोड़ो रूपये की राजस्व हानि निरन्तर हो रही है। उन्होंने बताया कि दो सत्रों में होने वाली बैठक में कोरोना के चलते उत्पन्न हालात पर विस्तार से चर्चा करने के साथ, आर्थिक पैकेज की मांग पर विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक के दूसरे सत्र में प्रदेश एसोसिएशन के द्वि-वार्षिक चुनाव भी सम्पन्न होंगे। एसोसिएशन के महासचिव सरदार हरभजन सिंह ने बताया कि बैठक में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से विचार विमर्श तथा सुझाव लेकर समस्याओं के समाधन के संबंध में रणनीति तय की जाएगी।

बैठक को सफल बनाने को लेकर बुधवार को रॉयल वृन्दावन होटल में हुई बैठक में अध्यक्ष दाऊ दयाल अग्रवल के अलावा बिजेन्द्र चौहान, श्याम लाल पाहवा, प्रशांत चौहान, तरूण कुमार, विशाल शर्मा, विजय कुमार, फुरकान अंसारी तथा दिलशाद आदि ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए दायित्व निर्धारित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *