तनवीर
हरिद्वार, 30 मई। नगर निगम के कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त से मिलकर ज्ञापन दिया और कर्मचारियों समस्याओं के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। मोर्चे के मुख्य संयोजक सुरेंद्र तेश्वर, संयोजक राजेंद्र श्रमिक, मुकुल जोशी, टंकार कौशल, आत्माराम बेनीवाल ने बताया कि मृतक आश्रित को नियुक्ति दिए जाने, कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने, कर्मचारियों के रुके हुए सभी देयों का शीघ्र भुगतान करने, पीएफ अग्रिम लेने की समय सीमा निर्धारित करने, वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने, मोहल्ला स्वच्छता समिति से हटाए गए कर्मचारियों को बहाल किए जाने, कर्मचारियों को अच्छे कपड़े की वर्दी वितरित करने, अवकाश अवधि में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन के साथ भुगतान करने, नगर निगम में संचालित कोऑपरेटिव सोसाइटियों मं बिचोलियों की भूमिका खत्म कर सीधे बैंक से ऋण उपलब्ध कराए जाने आदि मांगों के संबंध में नगर आयुक्त को अवगत कराया है। जिस पर नगर आयुक्त ने स्थानीय स्तर की समस्याओ के समाधान के लिए अपर नगर आयुक्त को आदेशित किया एवं प्रदेश स्तर की समस्याओं को अपने स्तर से शहरी विकास विभाग निदेशायल को प्रेषित करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान प्रवीण तेश्वर, नानकचंद पीवाल, सलेकचंद, कुलदीप कांगड़ा, मनोज छाछर, प्रवीण कुमार, आनंद कांगड़ा, आदेश यादव, सन्नी कुमार, राहुल, अरुण, उमेश, शुभम, सुधाकर, अजय कुमार लाहोट, काका हवलदार, कपिल कुमार, लोकेश चौटाला, दीपक चावरिया, किशोर गौड़, दीपक तेश्वर, बलराम चौटाला, रोहित कुमार घाघट, सतीश बरवा, सनी टॉक, अजीत कुमार, संजय कुमार, आलोक कुमार, सागर, अतुल, सोनू, संदीप, विजय, आकाश, तरुण जिप्सम, सुजीत, रब्बानी, केशव, सनी, संजय आदि कर्मचारी प्रतिनिधि शामिल रहे।