तनवीर
हरिद्वार, 26 जून। वार्ड 20 के पार्षद राजेश शर्मा ने बृहष्पतिवार को क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। राजेश शर्मा ने बताया कि मध्य हरिद्वार और प्रेम नगर क्षेत्र में बरसात में होने वाले जलभराव व क्षतिग्रस्त सड़कों की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से चली आ रही समस्या से क्षेत्र के लोगों को राहत दिलाने के लिए उन्होंने नगर निगम को प्रस्ताव दिया था।
प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। सड़क का निर्माण होने से लोगों को सुविधा मिलेगी। सड़क निर्माण शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने फूलमाला पहनाकर पार्षद राजेश शर्मा का स्वागत किया। नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने के बाद राजेश शर्मा ने कहा कि समस्याओं का समाधान कर वार्ड को सुविधा संपन्न बनाना उनका लक्ष्य है।
बरसात के दौरान होने वाली समस्या को दूर करने के लिए कार्य शुरू करा दिया गया है। नगर निगम द्वारा संचालित जनकल्याणकारी और अन्य विकास योजनाओं का लाभ भी वार्ड के लोगों को दिलाया जाएगा।


