ब्यूरो
हरिद्वार, 3 अक्तूबर। वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर के पार्षद अहसान अंसारी ने पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पार्षद अहसान अंसारी ने कहा कि वार्ड में साफ सफाई बनाए रखने में पर्यावरण मित्र अहम भूमिका निभा रहे है। उन्होंने कहा कि वार्ड 44 को नगर निगम का सबसे आदर्श वार्ड बनाना उनका लक्ष्य है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में पर्यावरण मित्र अहम सहयोग दे रहे हैं। साफ सफाई बेहतर होगी तो वातावरण स्वच्छ बनेगा। जिससे संक्रामक रोगों पर अंकुश लगेगा। अहसान अंसारी ने वार्ड वासियों ने सहयोग की अपील करते हुए कहा कि डेंगू व मच्छर जनित कई प्रकार के रोग फैल रहे हैं। ऐसे में अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। स्वच्छता बनाए रखने में मदद कर रहे पर्यावरण मित्रों का उत्साहवर्धन करें। उन्होंने कहा कि वार्ड में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।ं क्षेत्र के लोगों का भी इसमें सहयोग लगातार मिल रहा है। इस दौरान सेनेटरी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक कुसुम पाल ने कहा कि स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में सभी की सहभागिता होनी चाहिए। घरों का कूड़ा इधर-उधर ना फेंकें, नियत स्थान पर कूड़ा डालें और पर्यावरण मित्रों का सहयोग करें।
