तनवीर
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। ऐसी स्तिथि में चारधाम यात्रा शुरू होने से राज्य सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है। एहतियात के तौर पर हरिद्वार स्वास्थय विभाग ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में संदिग्ध मरीजों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दे दिए है। अस्पतालों में एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट के सैंपल लेने की व्यवस्था की जाए। साथ ही ऑक्सीजन बेड और आईसीयू बेड आरक्षित करने के निर्देश भी दिए गए है।
हरिद्वार के सीएमओ डॉ मनीष दत्त ने बताया कि सभी अस्पतालों को कोरोन से संबंधित एडवाइजरी जारी कर दी गई है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को मास्क लगाने, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने और कोरोना के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लेने की अपील भी की जा रही है।


