आरक्षण में क्रीमी लेयर के विरोध में दलित संगठनों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
हरिद्वार, 21 अगस्त। चमार वाल्मीकि महासंघ, डा.भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति, जनजाति वेलफेयर सोसायटी, भीम आर्मी, बसपा, उत्तराखंड अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति वैचारिक सभा सहित कई दलित संगठनों ने आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के विरोध में आयोजित विशाल सत्याग्रह आंदोलन के तहत रोशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्याममल कुमार ने भी प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।

जिला मुख्यालय के समीप डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं भानपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, देवेंद्र भास्कर, सीपी सिंह, भंवर सिंह ने कहा कि आरक्षण को संविधान की नौंवी अनूसचि में शामिल किया जाए। देश में जातिगत जनगणना करायी जाए। राज्यसभा, विधान परिषदों, सभी सरकारी विभागों और उच्च न्यायपालिका में आरक्षण लागू किया जाए। सभी श्रेणी के बैकलॉग पदों को भरा जाए। आरक्षण पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाए। भारतीय न्यायिक सेवा आयोग कर गठन कर जज भर्ती में आरक्षण लागू किया जाए।

नगर पालिकाओं, नगर निगम, रेलवे सहित तमाम विभागों में ठेका और संविदा प्रथा का समाप्त कर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए। सीवर सफाई के दौरान जान गंवाने वाले सफाईकर्मियों के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा और एक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। देश के सार्वजनिक नवरत्न संस्थानों को निजी हाथों में देना बंद कियाज जाए। शिक्षा का राष्ट्रीयकरण देश में समान शिक्षा नीति लागू की जाए। लेटरल एंट्री बंद की जाए।

प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों में तीर्थपाल रवि, भानपाल सिंह, ब्रह्मपाल, सत्यपाल, केपी मौर्य, रमेशचंद, बाबूराम, एमपी सिंह, रवि कुमार, अमित कुमार, विशाल काटी, अजय मुखिया, राजकुमार, नत्थू सिंह, मोदीमल तेगवाल, मेहरचंद, शेखर कुमार, शिवपाल रवि, मनोज परालिया, श्यामसुंदर, हरपाल मौर्य, जगपाल सिंह, कैलाश प्रधान, शेर सिंह, संजय पाल सिंह, यशपाल, रमेशचंद्र, सचिन कुमार, सुनील कुमार, डा.दिनेश पुंडीर सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *