तनवीर
हरिद्वार, 16 अक्तूबर। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में डीएवी स्पोटर््स, डीएवी कालेज प्रबंधक समिति, नई दिल्ली के तत्वावधान में जोनल डीएवी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड जोन के सभी 8 डीएवी विद्यालयों के 276 छात्र व 171 छात्राओं समेत 447 प्रतिभागी शामिल हुए। क्लस्टर ए के स्कूलों मंे डीएवी जगजीपुर, बीएमडीएवी हरिद्वार, देहरादून और कोटद्वार और क्लस्टर बी के स्कूलों में डीएवी काशीपुर, बाजपुर, रूद्रपुर और हल्द्वानी के स्कूल शामिल हैं।
प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने तीरंदाज़ी, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, राइफल शूटिंग, हैण्डबॉल तथा क्रिकेट में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल एवं पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक तरुण आर्य ने डीएवी ध्वजारोहण के साथ किया। डीएवी गान के पश्चात विद्यालय की स्पोर्ट्स कैप्टन भूमि पटेल ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना, अनुशासन और ईमानदारी की शपथ दिलाई।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि सहयोग, समर्पण और संयम की भावना का प्रतीक हैं। हमें सामूहिक किंतु स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं खेल भावना के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल केवल मैदान पर खेले जाने वाले खेल नहीं हैं -ये जीवन के लिए शक्तिशाली सबक हैं। ये हमें टीम वर्क, अनुशासन, दृढ़ता, नियमों का सम्मान और जीत-हार दोनों का सामना विनम्रता से करना सिखाते हैं।
समापन समारोह में सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। निर्णायकों, कोच एवं शिक्षकों के सहयोग से यह आयोजन सफल एवं यादगार रहा। सभी विजेता प्रतिभागी एवं टीम नवम्बर माह में दिल्ली एनसीआर में आयोजित होने वाले डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में प्रतिभाग करेंगे। प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।


