दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव में हुई लोकतंत्र की जीत.-नरेश शर्मा

Haridwar News
Spread the love

अमरी


पार्टी की जीत पर आप कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां
हरिद्वार, 22 फरवरी। दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबरॉय की जीत पर हरिद्वार में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और इसे लोकतंत्र की बड़ी जीत बताया। हरिद्वार जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मेयर के चुनाव में अपने प्रत्याशी की जीत के लिए तमाम प्रपंच रचे। भाजपा तानाशाही के बल पर चुनाव जीतना चाह रही थी। लेकिन दिल्ली के पार्षदों ने अपने दिल की आवाज पर वोट दिया और लोकतंत्र की बड़ी जीत हुई।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मेयर पद पर आम आदमी पार्टी की जीत लोकतंत्र की बड़ी जीत है और इससे आने वाले समय में आम आदमी पार्टी और ज्यादा मजबूत होकर उभरेगी। जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि दिल्ली की जनता निकाय चुनाव में ही अपना फैसला चुकी थी। लेकिन दिल्ली भाजपा के नेता किसी भी सूरत में अपने प्रत्याशी को जिताना चाहते थे। लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नेताओं के सारे विफल हुए और जनता की भावनाओं के अनुरूप आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत मिली। इस दौरान खालिद हसन, संजू नारंग, अंकुर बागड़ी, मनोज कश्यप, कुंज शर्मा, मुस्तफा अंसारी, शमशेर, पप्पू कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *