दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर जूनियर में किया अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता – आगाज़ सप्तरंग का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

आकाश ओहरी


हरिद्वार, 24 नवम्बर। दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर जूनियर द्वारा अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता आगाज़ सप्तरंग में 12 स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। जिनमें डीपीएस दौलतपुर, डीपीएस रुड़की, बचपन प्ले स्कूल, साईं संस्कार स्कूल, शिवालिक शिशु जूनियर हाई स्कूल, ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल, माउंट लिटेरा जी स्कूल, उदयेश्वर पब्लिक स्कूल, पिंग पोंग सेंटर, पुलिस मॉडर्न स्कूल और जीएमएस पुहाना शामिल थे। कार्यक्रम का थीम सप्तरंग था, जो इंद्रधनुष के सात रंगों और रचनात्मकता, विविधता और एकता का प्रतीक है


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों प्रिंसिपल पूनम श्रीवास्तव, स्कूल इंचार्ज अमिता ओहरी, प्रो.वाइस चेयरमैन विकास गोयल और डायरेक्टर पीयूष जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। कक्षा 2 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत शानदार स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया।

जिसमें डा.राधिका नागरथ, सुश्री रेखा सिंघल, सुश्री मीनल, सुश्री नेहा मलिक, सुश्री नूपुर अरोड़ा और सुश्री कामिनी भार्गव शामिल रही। निर्णायकों ने छात्रों की रचनात्मकता, जुनून और समर्पण की सराहना की। प्रतिभागियों ने रंगोली, रोल प्ले, ग्रुप डांस और पेपर क्राफ्ट जैसी सात श्रेणियों में बंटे कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाशाली विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल पूनम श्रीवास्तव ने सभी निर्णायकों, अतिथियों, स्कूलों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनकी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *