तनवीर
हरिद्वार, 28 अक्तूबर। व्यापारी नेता सुनील सेठी और श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने पुलिस प्रशासन से अंडर पास नो पार्किग जोन में वाहन खड़े कर मार्ग अवरूद्ध करने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि भूपतवाला, दूधाधारी, शांतिकुंज, फ्लाईओवर, सिंहद्वार फ्लाईओवर, ज्वालापुर फ्लाईओवर के नीचे राहगीरों की सुविधा के लिए बने अंडर पास पर नो पार्किंग जोन होने के बावजूद बड़े बड़े वाहन पार्क किए जा रहे है।
जिससे आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कुछ जगहों पर कार, स्कूटर रिपेयरिंग, डेटिंग पेंटिंग सहित खाद्य पदार्थों की दुकानें भी संचालित हो रही है। जिससे यातायात में अवरोध हो रहा है। अंडर पास में पार्क किए वाहनों को हटाने के लिए कहने पर बाहरी राज्यों के वाहन चालक झगड़ा करते हैं। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि रात्रि में तमाम फ्लाई ओवरों के नीचे नशे का सेवन कर वाहन चालक हरिद्वार की मर्यादा को भी खंडित कर रहे है। विरोध करने पर स्थानीय निवासियों से झगड़ा करते है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि ऐसा ही हाल उतरी हरिद्वार की कई कालोनियों का है।
जिनमें सुबह स्कूल बसों सहित एंबुलेंस को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को अवरूद्ध कर रहे लोगों पर पुलिस प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। सुनील मनोचा, महेश कालोनी, राजू जोशी, मुकेश अग्रवाल, सोनू चौधरी, रमन सिंह, राहुल शर्मा, देवेंद्र सिंह, सचिन अग्रवाल, आशीष शर्मा, अनुज कुमार, प्रमोद कुमार आदि ने भी कार्रवाई की मांग की।


