तनवीर
जांच नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से करेंगे कार्रवाई की मांग
हरिद्वार, 3 मई। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने नगर विधायक मदन कौशिक को ज्ञापन देकर अनावश्यक स्थानों पर स्ट्रीट लाईट लगाकर सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप लगाते जांच कराने की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा वार्डो में स्ट्रीट लाईट लगायी जा रही है। लेकिन उत्तरी हरिद्वार के वार्डो में जिन स्थानों पर पथ प्रकाश व्यवस्था की अधिक आवश्यकता है, उन स्थानों को छोड़कर अनावश्यक स्थानों पर स्ट्रीट लाईट लगा दी गयी।
जिससे आम जनता को पथ प्रकाश सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। सेठी ने अधिकारियों द्वारा स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर पूरे मामले की जांच करने की मांग करते हुए कहा कि जांच से पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। यदि इसका कोई ठोस समाधान नगर निगम द्वारा नहीं किया जाता है तो मुख्यमंत्री से स्ट्रीट लाइट घोटाले की बड़े स्तर पर जांच की मांग की जाएगी।
विधायक मदन कौशिक ने महानगर व्यापार मंडल को आश्वाशन देते हुए नगर आयुक्त से वार्ता कर जनहित में समुचित सार्वजनिक स्थानों पर पथ प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। ज्ञापन सौंपने वालों में एसके सैनी, अभिनव चौरसिया, प्रीतकमल, सुनील मनोचा, अनिल कोरी, भूदेव शर्मा आदि व्यापारी भी शामिल रहे।


