हरिद्वार, 4 अगस्त। ज्वालापुर शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने वायरल बुखार व आई फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए नर्सरी से कक्षा पांच तक के बच्चों का अवकाश घोषित करने की मांग की है। ईमेल के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजे पत्र में विपिन गुप्ता ने कहा कि वायरल बुखार एवं आई फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं। प्रत्येक घर में कोई ना कोई सदस्य वायरल बुखार एवं आई फ्लू से पीड़ित है। छोटे बच्चे आई फ्लू के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों का पालन नहीं कर पाते हैं।
जिससे बच्चे आई फ्लू की चपेट में आ जाते हैं। बच्चों से उनके परिवार के लोग भी संक्रमित हो रहे हैं। विपिन गुप्ता ने जिलाधिकारी से कक्षा के पांच तक बच्चों का अवकाश घोषित करने के साथ स्वास्थ्य विभाग को कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने के निर्देश देने की मांग की।