मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की

Haridwar News
Spread the love

संजय वर्मा


1 दिसम्बर को होगा ओबीसी समाज का सम्मेलन
हरिद्वार, 25 नवम्बर। ओबीसी समाज ने बैठक कर शासन प्रशासन से हरिद्वार नगर निगम मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की है। ओबीसी समाज के प्रतिष्ठित नेता और समाजसेवी डा.प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने हरिद्वार नगर निगम पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की जोरदार मांग सरकार, शासन, प्रशासन से की गई। बैठक में मांग पर जोर देने के लिए 1 दिसम्बर को ओबीसी समाज का सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया।

ज्वालापुर स्थित वेद मंदिर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डा.प्रेम प्रकाश सतलेवाल ने कहा कि पूर्व में हरिद्वार नगर निगम मेयर पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित हो चुका है। वर्तमान में हरिद्वार ओबीसी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यह पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित होना चाहिए। बैठक में सैनी समाज से सैनी धर्मशाला के सचिव तिलक राम सैनी ने कहा कि मोदी सरकार हर क्षेत्र में और अपने मंत्रालय में ओबीसी समाज को सम्मान देने का काम कर रही है।

जिसके लिए ओबीसी समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नरेंद्र मोदी के नक्शे कदम पर चलते हुए हरिद्वार नगर निगम को ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने का कार्य करें। बैठक में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में गुर्जर समाज से जुड़े शिक्षाविद समाजसेवी डा.प्रदीप कुमार ने कहा कि हरिद्वार विधानसभा एवं उससे लगी हुई रानीपुर विधानसभा जो नगर निगम के दायरे में आती है। उसमें ओबीसी समाज की सभी बिरादरियां रहती है और हरिद्वार ज्वालापुर रानीपुर विधानसभा से लगने वाला हरिद्वार नगर निगम ओबीसी बाहुल्य क्षेत्र है।

यहां पर मेयर ओबीसी समाज से बनना ही न्याय संगत रहेगा। उन्होंने उत्तराखंड सरकार और शासन प्रशासन से हरिद्वार नगर निगम की सीट ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की जोरदार वकालत की। बैठक में आगामी 1 दिसम्बर को सैनी समाज आश्रम में विशाल ओबीसी समाज सम्मेलन आयोजित करने की रूपरेखा भी तैयार की गई। सम्मेलन के माध्यम से ओबीसी समाज अपनी ताकत दिखाते हुए शासन प्रशासन से हरिद्वार नगर निगम को ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की प्रबल मांग रखेगा। बैठक में ओबीसी समाज से रवि कश्यप, भूपेंद्र सिंह, संजय वर्मा, राकेश चौधरी, अनीता वर्मा, सुनीता चौधरी, महक सिंह, मोहित ठाकुर, सुधीर ठाकुर, विपिन चौधरी, हरेंद्र चौधरी सहित ओबीसी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *