विडियो:-जिलाधिकारी ने किया बैरागी कैम्प, सीसीआर व हरकी पौड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
हरिद्वार, 11 जुलाई। कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों में जुटे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रशासनिक अमले के साथ बैरागी कैम्प में बनाई गई अस्थायी पार्किंग, सीसीआर क्षेत्र व हरकी पैड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने जल निगम एवं जल संस्थान के अभियन्ताओं को पार्किंग स्थल पर पेयजल की आपूर्ति सुचारू रखने और पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनाए गए स्टैंड पोस्ट पर पानी निकासी की उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए और कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जाएगी।

डीएम ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को सभी पार्किंग स्थलों तथा कांवड़ पटरी मार्ग पर विद्युत की समुचित व्यवस्था करने तथा विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर तत्काल संज्ञान लेकर आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कहीं पर भी करन्ट की स्थिति न हो, करन्ट की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो पाये। उन्होंने निर्देश दिये कि वर्तमान में बरसात का समय है ट्रान्सफार्मरों के नज़दीक किसी भी प्रकार से कोई न पहुंच पाये।

जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को पार्किंग स्थलों एवं हरकी पौड़ी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चाक-चौबन्द रखने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कांवड़ियों को जागरूक करें कि हरकी पौड़ी क्षेत्र में गन्दगी न करें तथा कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि हरकी पौड़ी क्षेत्र में किसी भी प्रकार से कोई अतिक्रमण न हो। यदि कोई व्यक्ति नियम विरूद्ध दुकान लगाता है या अतिर्क्रमण करता है तो उसके विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी स्तर पर तैयारियों में यदि कोई कमी रह गई हो तो उस कमी को छुपाने के स्थान पर तत्काल दूर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने तथा सभी सुपर जोनल, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों मे रहकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते रहने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मा निर्देश दिये कि मेले के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नन्दन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई ओम जी गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *