जिलाधिकारी ने दिए भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 7 सितम्बर। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने भारत रत्न गोविन्द बल्लभ पन्त की जयन्ती हर्षाेल्लास से मनाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिला कार्यालय सभागार में जी.बी. पन्त की जयन्ती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित करने के लिए आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में निबन्ध प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने निर्देश दिये कि सभी नगर निकायों द्वारा एक-एक चौराहे पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाये, मलिन बस्तियों में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जाये, स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधियों तथा जनता को भी आमंत्रित किया जाये, स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाई जाये। उन्होंने स्वच्छता कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने, कार्यक्रम का अभिलेखीकरण करने के स्पष्ट निर्देश सभी अधिशासी अधिकारियों को दिये।

बैठक में तय किया गया कि भारत रत्न गोविंद वल्लभ पंत जयंती पर 10 सितम्बर को पूर्वाह्न 10ः30 बजे गोविन्द बल्लभ पन्त पार्क देवपुरा में माल्यार्पण तथा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके बाद 11 बजे जिला कार्यालय में गोविंद वल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा तथा ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय ऑडिटोरियम हॉल में सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जायगा तथा चिकित्सालयों में मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे।

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त वरूण चौधरी, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, एसडीएम अजयवीर सिंह, मनीष सिंह, लक्ष्मीराज चौहान, जितेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेथा, सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी डा.नरेश चौधरी सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *