तनवीर
हरिद्वार, 6 मार्च। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जाह्नवी मार्केट के व्यापारियों के समर्थन में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मार्केट में सालों से व्यापार चला रहे व्यापारियों को नहीं हटाए जाने की मांग की है। प्रेस को जारी बयान में सुनील सेठी ने बताया कि प्रशासन द्वारा बैठक की सूचना उन्हें भी दी गयी थी। लेकिन निजी व्यस्तता के चलते वे बैठक में नहीं जा पाए। मुख्य सचिव, जिला प्रशासन एवं उत्तराखंड सरकार से निवेदन है कि किसी भी छोटे बड़े व्यापारी का अहित हुए बिना शहर की भव्यता को बढ़ाया जाए।
ऐसी किसी भी योजना को न लाया जाए। जिससे किसी भी व्यापारी का अहित हो। जिस योजना से किसी भी व्यापारी का व्यापार प्रभावित होता हो ऐसी किसी भी योजना को धरातल पर न उतारा जाए। जाह्नवी मार्केट के व्यापारियों को भी वहां से विस्थापित न किया जाए। उनका सालों से जमा व्यापार उनके परिवार के लालन पालन के लिए बेहद आवश्यक है। हम विकास और भव्यता के पक्षधर है। लेकिन बिना किसी तोड़ फोड़ और किसी व्यापारी को विस्थापित किए बिना योजना बनायी जाए।
जिससे शहर की खूबसूरती भी बढ़े और किसी व्यापारी का व्यापार भी प्रभावित न हो। मालवीय दीप पर एक ओर टापू बनाने का हम स्वागत करते है। इससे भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। शहर में पथ प्रकाश, सड़कांें, पुलों की समुचित व्यवस्थाएं करने का कदम भी स्वागत योग्य है। हिल बाईपास मार्ग पर भी सरकार उचित कदम उठाए। वाईफाई केबल तारों के झूलते जंजाल को भूमिगत किया जाए। सिर्फ व्यापारियों को पुनर्स्थापित करने की योजना को इस योजना से हटाया जाना चाहिए।