जिला सीनियर क्रिकेट लीग, फ्यूचर, पैसीनेट, केएलसीए और ऑलराउंडर ने जीते लीग मैच

Haridwar News
Spread the love


एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने किया लीग का उद्घाटन
हरिद्वार, 3 मार्च। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में सोमवार से शुरू हुई 8वीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग 2025-26 का पहला मैच रूड़की रॉयल और फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी के बीच एचआरडीए के देवपुरा स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच का शुभारंभ एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अंशुल सिंह ने खिलाड़ियों को सच्ची निष्ठा के साथ टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ क्रिकेट में उच्च मुकाम पाया जा सकता है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल व अन्य पदाधिकारियों ने एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह का बुके देकर स्वागत किया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रूड़की रॉयल ने 36.2 ओवर में 144 रन बनाए। जिसमें तालिब हुसैन 36 व मन्नु सैनी ने 26 रन का योगदान दिया। फयूचर की तरफ से केदार 4, यश चौधरी 3 और विद्यांश ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी ने 2 विकेट पर 149 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। फ्यूचर की तरफ से दीपक कुमार 70 व रवि यादव ने 39 रन बनाए। रूड़की रॉयल की तरफ से अभिनव व मोइन ने 1-1 विकेट लिया।
पीएसए ग्राउंड पर वीजी स्पोर्टस और पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्टस टीम ने 17.5 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए पैसीनेट ने 8.5 ओवर में 2 विकेट पर 62 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया।
वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी व केएलसीए के मध्य खेले गए मैच में एक्सीलेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर 198 रन बनाए। जिसमें कादिर आलम 25, राव अली खान 23, अर्जुन केसरिया ने 22 रन बनाए। केएलसीए की तरफ से लवलीत टांगड़ी व सन्नी प्रजापति ने 3-3 और कृष्ण सिंह ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केएलसीए ने 25.3 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। केएलसीए की तरफ से लवलीत टांगड़ी 85 व राजेश टांगड़ी ने 51 रन बनाए।
एसएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर ऑलराउंडर और सैनी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर ने 38.ओवर में 243 रन का स्कोर बनाया। ऑलराउंडर की तरफ से देवांश शर्मा 85, मोहम्मद शोएब 46, राहुल ने 29 रन बनाए। सैनी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से वृषभान तोमर 4, हितेंद्र सैनी ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैनी क्रिकेट एकेडमी 33.4 ओवर में 158 रन ही बना सकी और ऑलरांडर ने 85 रन से मैच जीत लिया।
अंपायरिंग योगेश, स्वतंत्र चौहार, धीरज शर्मा, भरत चौधरी, रविंद्र कुमार, पारस चौहन व मंजीत ने तथा स्कोरिंग देव सेठी, आदित्य तोमर, अमित व रितेश ने की।
इस अवसर पर चंद्रमोहन बड़थ्वाल, रचित कुमार, अनिल खुराना, तरूण गुज्जर, चिन्मय, मोहित शर्मा, अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *