तनवीर
हरिद्वार, 20 जनवरी। आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेटी को स्कूल छोड़कर घर लौट रही महिला पर कुत्तों ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना मंगलवार सवेरे की है। राजविहार निवासी 48 वर्षीया पूनम बेटी को स्कूल छोड़कर वापस लौट रही थी। राजविहार फुटग्राउंड के पास आवारा कुत्तों के झुंड ने उन्हें घेर लिया और बुरी तरह काटकर घायल कर दिया। कुत्तों के काटने से घायल पूनम को उनके पति ज्वालापुर स्थित सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें टीटनेस और एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए।
महिला पूनम के पति सचिन अग्रवाल ने बताया कि राजविहार फुटबाल ग्राउंड और आसपास की गलियों में कुत्तों के झुंड हो गए हैं और आने जाने वाले दर्जनों लोगों को काट चुके हैं। सचिन अग्रवाल ने बताया कि जब वे पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां एंटी रेबीज इंजेक्शन लगावाने आए लोगों की भारी भीड़ लगी थी। उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों के संबंध में नगर निगम को शिकायत की तो कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करायी तो वहां से आवारा कुत्तों के संबंध में फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं होने का जवाब दिया गया। बताया गया कि व्यवस्था होने पर जल्द ही कदम उठाए जाएंगे।


