डॉल्फिन चिल्ड्रन्स एकेडमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 13 दिसम्बर। शिवालिक नगर स्थित डॉल्फिन चिल्ड्रन्स एकेडमी का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शिवालिक नगर के होटल में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही और बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवालिक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विभास सिन्हा रहे। उनके साथ डॉण् ब्रज प्रकाश गुप्ता ;भारत विकास परिषदए रीजनल सेक्रेटरीद्धए शारदा गुप्ता अजय श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य देवना यादव एवं डायरेक्टर भूपेन्द्र सिंह यादव ने अतिथियों का स्वागत
किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शिवा सक्सेना ने किया।
मुख्य अतिथि विभास सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही किसी भी समाज का मजबूत भविष्य तय करता है। प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के जीवन की नींव होती है और ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वासए अनुशासन एवं मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने की क्षमता विकसित होती है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि डॉल्फिन चिल्ड्रन्स एकेडमी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ.साथ संस्कार भी दे रही है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य देवना यादव ने कहा कि हर बच्चा विशेष प्रतिभा लेकर जन्म लेता हैए आवश्यकता है उसे सही दिशा और सकारात्मक वातावरण देने की। उन्होंने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना नहींए बल्कि बच्चों के नैतिकए सामाजिक और भावनात्मक विकास पर भी विशेष ध्यान देना है। बच्चों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का ही परिणाम है कि आज बच्चे इतने सुंदर और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियां दे पा रहे हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिकाएं पूजा सीमा शिवानी रागिनी इशू एवं तनुजा का विशेष योगदान रहा। छोटे.छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों को भाव.विभोर कर दिया। ढोल बाजे डांस और लुंगी डांस बहुत अच्छा रहा अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *