तनवीर
हरिद्वार, 14 अप्रैल। डा.भीमराव अम्बेडकर युवा संगठन समिति अम्बेडकर भवन काशीपुरा के बैनर तले युवाओं ने डा.अंबेडकर का 132वां जन्मदिन केक काटकर व माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाया। समिति के अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि डा.भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान को लोकतंत्र के अनुकूल बनाकर आजाद भारत में दलितों, महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाया। देश के विकास में बाधक छूआछूत पर रोक लगायी। यह बाबा साहब ही की देन है कि देश में अछूत व दलित कहे जाने वाले समाज के सबसे मेहनती वर्ग को सम्मान से जीने का अधिकार मिला।
उन्होंने नारा दिया था शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो जो भी सार्थक है। उनके सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। समिति के महामंत्री हरि सिंह सोनी ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष बाद भी दलित समाज का उत्पीड़न चिंताजनक है।दयुवा नेता विनय त्रिवाल ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान के लागू होने के बाद ही दलित समाज की स्थिति में बदलाव आया। नितिन जाटव ने युवाओं से आवाहन किया कि बाबा साहब के बताए व दिखाएं रास्ते को ही अपने भविष्य का दर्पण बना ले तो हम अग्रणी समाज के समक्ष खड़े हो जायेंगे।
वरिष्ठ सामजसेवक व व्यापारी नेता तेज प्रकाश साहू ने कहा कि अब समय आ गया है कि छूआ छूत, पिछड़ा दलित का भाव समाप्त हो। तभी हम यूपोपीय देशों के विकास के समक्ष खड़े हो पाएंगें। स्थानीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भी सभी को संदेश के माध्यम से सभी को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डा.नीरज सिंघल, राकेश जाटव, बली कुमार जाटव, महेंद्र कुमार, बंसीलाल, विनोद जाटव, अमन त्रिवाल, सचिन त्रिवाल, अंकित जाटव, सोनू कुकरेन, पवन जाटव, दिनेश जाटव, मनोज विशनोई, दर्शन लाल जाटव, मनोज जाटव, दौलत, शिवा, दीपक त्रिवाल, शिवम् त्रिवाल, मयुर, मुकेश, वंश, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।