डा.नरेश चौधरी चुने गए भारतीय रेडक्रास की राष्ट्रीय प्रबंधन समिति के सदस्य

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 25 अक्तूबर। भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखण्ड के चेयरमैन एवं ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रोफेसर डा.नरेश चौधरी राष्ट्रपति की अध्यक्षता में गठित भारतीय रेडक्रास समिति की 12 सदस्यीय सर्वाेच्च राष्ट्रीय प्रबंधन समिति के सदस्य चुने गए हैं।
नई दिल्ली स्थित रेडक्रास भवन में गत दिवस संपन्न हुए भारतीय रेडक्रास राष्ट्रीय प्रबंधन समिति के चुनाव में 28 प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। चुनाव में डा.नरेश चौधरी ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया।

चुनाव के लिए 28 प्रदेशों को चार रीजन में विभक्त किया गया। चुनाव के उपरान्त नॉर्थ रीजन से उत्तराखण्ड के डा.नरेश चौधरी, हिमांचल की डा.साधना ठाकुर, हरियाणा से अंकुश मिगलानी, साऊथ रीजन आंध्र प्रदेश से वाई.डी.रामराव, कर्नाटक से शान्थाराम सेठी, तमिलनाडु एवं उड़ीसा से गणेश पात्रा को बराबर मत प्राप्त हुए। दक्षिण रीजन असम से ए.के. अवसार हजारिका, बिहार से डा.धनंजय कुमार, पश्चिम बंगाल से एस.के. पटनायक, पश्चिम रीजन राजस्थान से राजेश कृष्णा बिरला, गुजरात से डा.दीपक एम. नरोला, गोवा से मंगुइरीश पाई रायकर राष्ट्रीय प्रबंधन समिति के सदस्य निर्वाचित हुए।

सभी 12 निर्वाचित सदस्यों को भारतीय रेडक्रास समिति के सेक्रेटरी जनरल आर.के.जैन, ज्वाइंट सेक्रेटरी डा.बन्सरी सिंह, डा.कोस्तुभ दिनकर कुकदे ने बधाई दी। सेक्रेटरी जनरल आर.के.जैन ने सभी विजयी सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव आनन्दबर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु, मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव शैलेष बगोली, राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन, सचिव सचिन कुर्वे, श्रीधर बाबू, बृजेश संत, विनय शंकर पाण्डे, विनोद सुमन, एस.एन. पाण्डे, बी.बी.पुरुषोत्तम, अपर सचिव आनन्द श्रीवास्तव, नवनीत पाण्डे, प्रकाश चन्द्र, उत्तराखण्ड रेडक्रास के वाईस चेयरमेन डा. आनन्द भारद्वाज, महासचिव बी.एम.मिश्रा, (सेवानिवृत्त आई.ए.एस.) कुंभ मेला अधिकारी स्वास्थ्य/ कार्यकारिणी सदस्य डा.मनोज वर्मा, डा.हरेन्द्र मलिक, उप सचिव अनूप मिश्रा, संयुक्त आयुक्त परिवहन राजीव मेहरा, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य आपदा मोहम्मद ओबेदुल्ला अंसारी, अपर जिलाधिकारी के.के.मिश्रा, ईला गिरी, समस्त जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डा. अरुण कुमार त्रिपाठी ने डा.नरेश चौधरी को विशेष रूप से बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *