तनवीर
हरकी पैड़ी तक रेल ट्रैक का जायजा लिया, अर्द्धकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा की
हरिद्वार, 19 जनवरी। हरिद्वार आयी मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक विनीता श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया और अगले वर्ष होने वाले अर्द्धकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान डीआरएम विनीता श्रीवास्तव ने रेलवे स्टेशन से हरकी पैड़ी तक रेल ट्रैक का भी जायजा लिया। मीडिया से बात करते हुए डीआरएम ने बताया कि 2027 अर्ध कुंभ के लिए रेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके तहत सोमवार को इन तैयारियों की समीक्षा भी की गईं।
डीआरएम ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्थाओं के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। बार बार ट्रैक पर मलबा आने के चलते बाधित होने वाले रेल यातायात के सवाल पर वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि ट्रैक का कुछ हिस्सा राजा जी पार्क के अंतर्गत आता है। जिसको लेकर विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि ट्रैक की सेफ्टी के लिए काम किया गया है। साथ पहाड़ के स्लोप को भी ट्रीट करने का प्रस्ताव पार्क ओर उत्तराखंड सरकार को भेजा गया है। जैसे ही इस पर कोई निर्णय आता है तो उसके मुताबिक काम किया जाएगा। इस दौरान मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य भी मौजूद रहे।


