हरिद्वार, 13 सितम्बर। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भाईचारा ढाबा के पास चेकिंग के दौरान जमालपुर जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किए गए आरोपी आकिल उर्फ गोटी पुत्र फिरदौस निवासी नई मस्जिद के पास ग्राम सलेमपुर के कब्जे से 103 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार बरामद चरस की कीमत 30 हजार रूपए है। पूछताछ में आरोपी आकिल ने बताया कि वह नशे का करता है। नशा करने के लिए गांव के पास जंगल में भांग के पौधों को मसलकर चरस तैयार करता था। नशा करने के बाद बची चरस को बेच देता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार, गैस प्लांट चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत, कांस्टेबल गंभीर तोमर, कांस्टेबल करम सिंह शामिल रहे।


