तनवीर
नहर में फेंकी गयी ई रिक्शा की जल पुलिस कर रही तलाश
हरिद्वार, 1 मार्च। थाना बहादराबाद पुलिस ने ई रिक्शा चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से ई रिक्शा की चार बैटरी बरामद हुई हैं। आरोपियों ने चोरी करने के बाद बैटरी निकालकर ई रिक्शा को नहर में फेंक दिया था। जल पुलिस नहर में फेंके गए ई रिक्शा की तलाश कर रही है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेहरू कालोनी सिडकुल निवासी देवाजीत कुशवाहा ने उसका ई रिक्शा चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने कादर पुत्र हैदर निवासी कलियर थाना कलियर वशमशेर पुत्र शमशाद निवासी महमूदपुर थाना कलियर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ई रिक्शा चोरी करने के बाद उन्होंने बेचने के लिए बैटरी निकाल ली थी और रिक्शा को नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चार बैटरी बरामद की। रिक्शा तलाश करने के लिए जल पुलिस नहर में सर्च अभियान चला रही है। पुलिस टीम में एसआई पंकज कुमार, कांस्टेबल मुकेश नेगी, प्रेम सिंह, सुनील चौहान व राहुल देव शामिल रहे।