विडियो:-हर्षोल्लास व उत्साह से मनाया गया ईद-उल-अजहा पर्व, नमाज अता कर मांगी दुआएं

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


देश को आगे ले जाने के लिए मिलकर प्रयास करें-मौलाना आरिफ

हरिद्वार, 7 जून। उपनगरी ज्वालापुर में ईद उल अजहा का त्यौहार हर्षाेल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। ज्वालापुर के अलावा शहर और देहात की मस्जिदों में भी ईद की नमाज अता कर मुल्क की तरक्की, खुशहाली एवं अमनो-चैन की दुआएं मांगी गयी। नमाज के बाद परंपरागत तरीके से कुर्बानी की रस्म अदा की गई।
ज्वालापुर स्थित ईदगाह में मौलाना अब्दुल वाहिद ने ईद की नमाज अता कराई। नमाज अता कराने के दौरान मौलाना अब्दुल वाहिद ने कहा कि त्यौहार अमन और भाईचारे का पैगाम देते हैं

प्यार मोहब्बत के साथ देश की एकता अखंडता बनाए रखें और मिलकर देश को मजबूती प्रदान करें। मौलाना आरिफ ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए सभी धर्म समुदाय के लोगों ने मिलकर संघर्ष किया। देश को आगे ले जाने के लिए भी सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा।


ईदगाह कमेटी के सदर हाजी जमशेद खान एवं सेक्रेटरी बाबर खान ने सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा कि हजरत इब्राहिम के समर्पण एवं बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। हजरत इब्राहिम अपने बेटे इस्माइल को भी खुदा की राह में कुर्बान करने से पीछे नहीं हटे और अपने रब की आजमाइश में खरे उतरे थे। जमशेद खान ने कहा कि प्यार, मौहब्बत, भाईचारे मुल्क की तरक्की के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन व नगर निगम का आभार भी जताया


ईदगाह कमेटी के उपाध्यक्ष सज्जाद गौड व कोषाध्यक्ष हाजी मुकर्रम अली ने कहा कि कुर्बानी का बड़ा महत्व है। ईद उल अजहा पर्व पर अल्लाह की राह में कुर्बानी पेश की जाती है। ईद-उल-अजहा पर्व को लेकर लोगों में उल्लास देखने को मिला। सवेरे से ही ईद की नमाज अदा करने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह सात बजे मदरसा इस्लामिया अरशदिया में मौलाना इकराम अहमद ने नमाज अता कराई।

मंडी की मस्जिद में हाफिज कुतुबुद्दीन, खजूर वाली मस्जिद में हाफिज साजिद हुसैन और कटहरा बाजार की जामा मस्जिद में भी नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मंडी की मस्जिद के हाफिज कुतुबुद्दीन ने कहा कि ईद जैसे त्योहार हमें आपसी मोहब्बत, भाईचारे और इत्तेहाद की सीख देते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहार के मौके पर सभी समुदायों की भावनाओं का आदर करें और आपसी सौहार्द को मजबूत बनाएं।

इस दौरान पार्षद अहसान अंसारी, अब्बास अब्बासी, नसीम सलमानी, शाहनवाज सिद्दकी, नजीम कुरैशी, आमिर हसन, सैफुल्ला कुरैशी, इलियास ठेकेदार, राव आबाद, एजाज अहमद, फुरकान अंसारी, शौकीन अंसारी, शाहनवाज अब्बासी, नदीम पीरजी, पप्पू मंसूरी, गुलाम साबिर, जैनुल सनम, इमरान, इकराम खान, पप्पन कुरैशी, नौशाद मंसूरी, हाजी परवेज गौड़ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *