तनवीर
विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी नहीं बदला गया खंबा-हाजी नईम कुरैशी
हरिद्वार, 6 अप्रैल। वार्ड 40 कस्साबान की पुलिया मार्ग पर गिरने की हालत में खड़ा बिजली का खंबा कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। वार्ड पार्षद जहांआरा, पार्षद प्रतिनिधि आरिफ कुरैशी एवं पूर्व राज्य मंत्री एवं समाजसेवी हाजी नईम कुरैशी ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को बिजली के खंबे के गिरने की संभावना से अवगत कर चुके हैं। दो महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक खंबे को बदला नहीं गया है।
पूर्व राज्य मंत्री हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि कस्साबान पुलिया का खंबा झुक चुका है और कभी भी गिर सकता है। मार्ग पर लोगों की आवाजाही रात दिन रहती है। जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि ऊर्जा विभाग के अधिकारिया और कर्मचारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी आज तक खंबे को ठीक नहीं किया गया। जिससे विभाग की लापरवाही के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि विभाग को संज्ञान लेते हुए बिजली के खंभे को बदलना चाहिए। जिससे दुर्घटना ना हो। पार्षद जहांआरा ने कहा कि खंबा गिरने से दुर्घटना हो सकती है। जनहित को देखते हुए बिजली के खंभे को तत्काल बदल जाना चाहिए।