तनवीर
हरिद्वार, 27 जून। इएमए की केन्द्रीय कार्यालय आर्यनगर ज्वालापुर में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने बताया कि इएमए के संयुक्त तत्वावधान में एक जुलाई को बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस अलीपुर बहादराबाद मे राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में चिकित्सा क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले चिकित्सकों को बैस्ट प्रेक्टिसनर अवार्ड, लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड तथा अवार्ड आफ एप्रीसिएशन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में चिकित्सको द्वारा गेस्ट्रो इंटेस्टाइनल व लीवर डिजीज, त्वचा रोग, यूटरिन ओवेरियन डिजीज, लिम्फ एवं ब्लड सम्बंधी क्रिटिकल डिजीज, टीशू एंड सैल के रोगो पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए जायेंगे।