तनवीर
हरिद्वार, 20 मई। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर ज्वालापुर के बाजारों, सरकारी कार्यालयों परिसरों में पार्किंग, शौचालय एवं पेयजल संबंधी समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि ज्वालापुर जनपद का प्रमुख व्यापारिक केंद्र हैं। तहसील समेत कई प्रशासनिक कार्यालय भी ज्वालापुर में स्थित है। लेकिन बाजारों और सरकारी कार्यालयों में सुविधाओं का अभाव है।
बाजारों में जाम लगना रोज की बात हो गयी है। जिससे आम लोगों को तो परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है। व्यापारिक गतिवधियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ अतिक्रमण की समस्या का भी समाधान किया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष संजीव नैयर, जिला महामंत्री प्रदीप कालरा, शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता, शहर महामंत्री विक्की तनेजा, प्रमोद कुमार, शेखर सतीजा, निर्दाेष अरोड़ा, अमित पाहवा, तुषार गाबा, सत्यम खुराना, अक्षय कुमार, मयंक जैन, सागर प्रजापति आदि व्यापारी शामिल रहे।


