जनवरी में आयोजित किया जाएगा श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार का परिवार मिलन समारोह

Uttarakhand
Spread the love

तनवीर


परिवार मिलन समारोह से बढ़ता है आपसी समन्वय और स्नेह-अशोक अग्रवाल
हरिद्वार, 13 दिसम्बर। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र का परिवार मिलन समारोह जनवरी में धूमधाम से आयोजित किया जाएगा खन्ना नगर में आयोजित संगठन की बैठक में निर्णय लिया गया कि परिवार मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार तेजी के साथ किया जाए। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि परिवार मिलन समारोह आपसी समन्वय और स्नेह को बढ़ाता है। समाज के लोग एकत्र होकर हितों के संरक्षण संवर्धन पर चर्चा करते हैं। अशोक अग्रवाल ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया परिवारों पर हावी हो रही है।

मेल जोल नहीं हो पा रहा है। परिवार मिलन समारोह आपसी मतभेदांे को भी समाप्त करने में सेतु का काम करता है। वैश्य समाज लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रिम भूमिका निभा रहा है। अशोक अग्रवाल ने कहा कि सभी पदाधिकारी जनवरी में होने वाले परिवार मिलन समारोह को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। प्रत्येक पदाधिकारी की जिम्मेदारी बनती है कि समाज के लोगों को एकजुट करें। अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने कहा कि समाज में दूरियां नहीं बढ़ानी चाहिए। आपसी समन्वय प्रेम भाव को कायम रखें।

फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम की दुनिया से बाहर आकर परिवारों के हाल-चाल को जानना चाहिए। विनीत अग्रवाल ने कहा कि परिवार मिलन समारोह अन्य लोगों को भी प्रेरणा देगा। निश्चित रूप से धूमधाम के साथ परिवार मिलन समारोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर महावीर प्रसाद मित्तल, रविंद्र गुप्ता, अजय अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, माध्विक मित्तल, नितिन गुप्ता, जय भगवान गुप्ता, आशीष गुप्ता, प्रवीण आर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *