तनवीर
हरिद्वार:-कनखल के विष्णु गार्डन में सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक आग लग गई।आग से कार धू धू कर जलने लगी।मौके पर मौजूद लोगों ने प्रयास करके आग को बुझाया। आग से कार को काफी नुकसान हुआ है।
जिस सड़क पर कार खड़ी थी। उसके आसपास मकान भी थे।गनीमत रही कि कार की आग इधर-उधर नहीं फैली। पुलिस खड़ी कार में लगी आग के कारण का पता लगा रही है।कार स्वामी की भी जानकारी नहीं मिल पाई है।
कार में आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा भी आग को कंट्रोल किया गया।


