कासा ग्रीन की हठधर्मिता से शहर बना कूड़ा घर : अनिरूद्ध भाटी

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


मेयर व नगर निगम हरिद्वार अधिकारियों की उदासीनता से कासा ग्रीन की बेलगाम कार्यप्रणाली से शहरवासी बेहाल
हरिद्वार, 04 जून। विगत एक सप्ताह से उत्तरी हरिद्वार समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे कूड़े के ढेर से परेशान क्षेत्रवासियों व व्यापारियों ने भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में कूड़े के ढेर पर खड़े होकर कासा ग्रीन व नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि कासा ग्रीन की हठधर्मिता से हरिद्वार जैसी विश्व विख्यात तीर्थस्थली कूड़े के ढेर में तब्दील हो गयी है। शहर के प्रत्येक क्षेत्र में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिन्हें अवारा पशु सड़कों पर फैला रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों व तीर्थयात्रियों का सड़कों पर चलना भी दूभर हो गया है।

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर संक्रामक बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं। शहर की सफाई व्यवस्था के प्रति मेयर व नगर निगम के अधिकारी संवेदनहीन बने हुए हैं। मेयर व कासा ग्रीन के गठजोड़ के चलते शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गयी है। मेयर के संरक्षण के चलते कासा ग्रीन बेलगाम होकर कार्य कर रही है। पार्षदों व नगर निगम के अधिकारियों के कहने के बावजूद भी कूड़ा नियमित रूप से नहीं उठाया जा रहा है। प्रतिमाह पचासों लाख रूपये कासा ग्रीन को देने के बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है।
शिवशक्ति व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में प्रतिदिन हजारों की संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। प्रत्येक गली-मौहल्ले में लगे कूड़े के ढेर से हरिद्वार तीर्थनगरी की मर्यादा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। हरिद्वार की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने में मेयर अनिता शर्मा नाकाम साबित हुई हैं।
भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि निगम की मेयर व कासा ग्रीन कम्पनी को शहर की सफाई व्यवस्था व शहरवासियों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है। यूजर चार्ज वसलूने व निगम से प्रतिमाह 50 लाख से भी ज्यादा प्राप्त करने के बावजूद यदि कासा ग्रीन कूड़ा सही ढंग से कूड़ा नहीं उठा पा रही है तो ऐसे में मेयर व नगर निगम के अधिकारी कासा ग्रीन के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से व्यापारी नेता विपिन शर्मा, भगत योगेश स्वामी, मान्धाता गिरि, सुनील सैनी, महेश कुमार, पुष्कर उपाध्याय, हंसराज आहूजा, विक्की पाल, राजकुमार निषाद, गोपी सैनी, आशु आहूजा, रूपेश शर्मा, नीटू कुमार, रमेश कुमार, राकेश कुमार, रमन यादव, रमाकांत शर्मा समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *