अवैध शराब समेत पांच गिरफ्तार

Crime Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 16 अगस्त। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। कार्रवाई के दौरान एसआई संजीत कंडारी ने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ दिल्ली धर्मशाला के सामने स्थित पुराना खंडहर के पास से 16 पेटी देशी शराब बरामद कीं जबकि इस दौरान शराब तस्कर मौके से फरार हो गया।

इसके अलावा राम बहादुर पुत्र बिहारी लाल निवासी वीवीआईपी घाट लालजी वाला को धनुष पुल जाने वाले रास्त से देशी शराब के 135 पव्वे,हर मिलाप सेवा आश्रम औषधालय के पास से रविंद्र कुमार पुत्र कन्हैया निवासी पालकी थाना सरे कांटे जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी व समीर पुत्र भोगराज निवासी कुम्हार गढ़ा कनखल को देशी शराब के 432 पव्वे, पंतदीप पार्किंग के पास संजय थापा पुत्र चंद्रकांत निवासी झुग्गी झोपड़ी लालजीवाला को देशी शराब के 164 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *