अमरीश
हरिद्वार, 18 मार्च। नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए लकसर कोतवाली पुलिस ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 50 लीटर कच्चीशराब व देशी शराब के 104 पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए आरोपियों सोनू कुमार उर्फ टीनू पुत्र पुन्ना सिह निवासा ग्राम महाराजपुर कला, रामकुमार पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम मुबारिकपुर, देवेन्द्र उर्फ बिट्टू पुत्र बेनी प्रसाद निवासी ग्राम मुण्डाखेडा खुर्द, लोकेश उर्फ पुन्ना पुत्र मोहर सिह निवासी ग्राम भोगपुर, ओमकार पुत्र मनोज निवासी ग्राम भोवापुर पथरी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।