पंच साधुओं ने रखी गुलजारीलाल धर्मशाला के भवन निर्माण की नींव

Haridwar News
Spread the love

ब्यूरो


हरिद्वार, 9 जून। भूपतवाला में गुलजारीलाल धर्मशाला के तीसरे भवन के निर्माण कार्य की नींव पंच साधुओं ने रखी। गुलजारीलाल धर्मशाला के अध्यक्ष कुलदीप कुमार टोनी ने ब्रह्मलीन बाबा पुरुषोत्तम दास महाराज हरिहर आश्रम का स्मरण करके नए भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। कुलदीप कुमार टोनी ने बताया कि पिछले 16 वर्षों से गुलजारीलाल धर्मशाला द्वारा साधु संतों को भोजन प्रसाद, विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है। ब्रह्मलीन बाबा पुरूषोत्त्म दास महाराज के संतों के प्रति सेवा भाव से प्रेरणा लेते हुए सेवा प्रकल्प संचालित किए जा रहे हैं।

सत्संग हॉल के निर्माण से देश दुनिया में सनातन संस्कृति का संदेश देने का काम गुलजारीलाल धर्मशाला करेगी। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद ने कहा कि गुलजारीलाल धर्मशाला पिछले लंबे समय से समाज सेवा में योगदान करती आ रही है। महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज कहा कि गुलजारीलाल धर्मशाला साधु संतों के लिए सदैव समर्पित भाव से सेवा करती है। भारत साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी देवानंद सरस्वती ने कहा कि अन्य धर्मशालाओं को भी गुलजारीलाल धर्मशाला से सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए

महामंडलेश्वर जगदीश दास, स्वामी विवेकानंद सरस्वती, मेयर किरण जैसल, पार्षद सुनीता शर्मा ने संस्था को नवनिर्माण कार्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम में गोल्डी पाटिल, साधना, पारुल पाटिल, विदित शर्मा, सूरज बलिया, दिनेश मिश्रा, मनीष कुमार, आरव, आकाश, रामप्रकाश मल्होत्रा, देवी कुमार गर्ग आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *