तनवीर
हरिद्वार, 12 अप्रैल। बैखाशी स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 13 जोन एंव 40 सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा और यातायात के व्यापक इंतजाम किए हैं। बैशाखी स्नान पर्व और तीन दिन के लंबे वीकेंड के चलते लाखों श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है। शनिवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल और डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने मेला डयूटी में तैनात पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि कन्ट्रोल रुम से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी। वीकेंड होने के कारण स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। सभी पुलिसकर्मी आपस में समन्वय बनाकर स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना योगदान दें।
एसएसपी ने बताया कि 3 अपर पुलिस अधीक्षक, 1 सहायक पुलिस अधीक्षक, 14 पुलिस उपाधीक्षक, 22 निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 69 सब-इंस्पेक्टर/अपर उपनिरीक्षक, 10 महिला सब इंस्पेक्टर, 146 मुख्य आरक्षी /आरक्षी, 74 महिला आरक्षी, 161 प्रशिक्षु हेडकांस्टेबल, 3 यातायात निरीक्षक, 16 यातायात उपनिरीक्षक व अपर उपनिरीक्षक, 37 मुख्य आरक्षी / आरक्षी यातायात, अभिसूचना इकाई के 9 कर्मचारी, बीडीएस व डॉग स्कवायड की 2 टीम, फायर सर्विस की 4 यूनिट, जल पुलिस के 11 कर्मचारी, 4 कंपनी 2 प्लाटून पीएसी, 1 टीम टीयर गैस, 4 प्रिजन वैन सहित 14 पुलिस कर्मचारी सादे वस्त्रों में मेला क्षेत्र व घाटों पर सुरक्षा व यातायात का जिम्मा संभालेंगे। इस दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल सहित मेले में नियुक्त पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।