तनवीर
हरिद्वार। गोविंदपुर पुरी निवासी गौरी गर्ग ने प्रथम प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। पूर्व मेयर मनोज गर्ग की भतीजी और मनीष गर्ग की पुत्री गौरी की सफलता पर परिवार ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।
गौरी ने कहा कि लगातार 15 से 18 घंटे पढ़ाई करती थी और बड़े भाई सीए अनमोल गर्ग के मार्गदर्शन में उनके अनुभव का फायदा मिला।
सिर्फ अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए नियमित पढ़ाई करनी चाहिए। इस मौके पर अनमोल गर्ग, सुनील सैनी, आशुतोष शर्मा, सुभाष चंद्र, राजेश शर्मा, ममता नेगी, ईशानी, मनस्वी देवांग मौजूद रहे।